बलिया (उप्र), 15 जून उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र की गोपालनगर बस्ती में बृहस्पतिवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग में 35 घर और उनमें रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैरिया तहसील क्षेत्र के गोपालनगर अनुसूचित बस्ती में दोपहर को सुरेंद्र राम के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते उसने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि आग इतनी प्रचंड थी कि उसकी चपेट में आने से 35 घर और उनमें रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के प्रयास के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया जा सका।
उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने बताया कि अग्निकांड में हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि अग्निकांड में प्रभावित सभी परिवारों को प्रशासन की तरफ से मदद मुहैया करायी जायेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY