देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 3,490 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 1,31,382 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, आठ सितंबर ओडिशा में कोविड-19 के 3,490 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,382 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 569 हो गई।

यह भी पढ़े | गोलियों की आवाज से थर्राई सोसाइटी, ग्रेटर नोएडा में दो प्रॉपर्टी डीलर की हत्या.

राज्य में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत पुरी में, दो-दो मरीजों की मौत गंजाम, मयूरभंज और रायगढ़ा तथा एक-एक व्यक्ति की मौत कटक, कंधमाल, खुर्दा और सुबरनापुर जिले में हुई।

ओडिशा में एक दिन में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत 29 अगस्त को हुई थी। उन्होंने बताया कि राज्य में कुल 569 मौतों में से गंजाम जिले में सबसे ज्यादा 209 लोगों की मौत हुई। इसके बाद खुर्दा में 77 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़े | ठग ने चंडीगढ़ डीएसपी की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से की पैसों की मांग.

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमित 53 लोगों की मौत अन्य बीमारियों की वजह से हो चुकी है।

राज्य में नए मामले सभी 30 जिलों से आए हैं। नए मामलों में से 2,094 मामले पृथक-वास केंद्रों और 1,396 मामले की जानकारी संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान मिली। खुर्दा में संक्रमण के सबसे ज्यादा 535 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद कटक में 376, मयूरभंज में 207 और रायगढ़ा जिले में 206 मामले सामने आए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)