
पुडुचेरी, 21 जून पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 166107 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के आठ नये मामले सामने आये थे ।
अधिकारी ने बताया कि 13 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जिससे संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 163995 पर पहुंच गयी है ।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है और राज्य में मृतकों की कुल संख्या 1962 पर स्थिर है ।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल 150 उपचाराधीन मरीज हैं । सोमवार को यह आंकड़ा 129 था ।
श्रीरामुलु ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीकों की 1731626 खुराक दी जा चुकी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)