
कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)
अहमदाबाद, 29 जनवरी. गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 335 नए मामले सामने आए और केवल एक मौत हुई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर अब 2,60,901 हो गए हैं. संक्रमण से एक और मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,385 हो गई. यह भी पढ़ें-Gujarat Schools Reopen: गुजरात में कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूल फिर से खुले, इन नियमों का पालन अनिवार्य
राज्य में 463 कोविड-19 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 2,52,927 हो गई है.