देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,349 नए मामले आये सामने, 12 मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 10 सितंबर केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,349 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,265 हो गई, जबकि संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 396 पर हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को 1,652 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही 72,578 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Ramdas Athawale Meets Kangana Ranaut: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले- कंगना को मुंबई में डरने की जरूरत नहीं है, यहां सबको रहने का अधिकार है.

स्वास्थ्य मंत्री के के सैलजा ने बताया कि जो नये मामले आये हैं, उनमें से कम से कम 50 लोग विदेशों से और 165 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं तथा 3,058 लोग परिचितों से संक्रमित हुए।

नये मरीजों में 266 के संबंध में यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग संक्रमण की चपेट में कैसे आए। नये संक्रमितों में 72 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कंगना रनौत की मां आशा रनौत ने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने जो काम किया वह बहुत निंदनीय है: 10 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विभाग के मुताबिक, राज्य में 26,229 लोगों का कोविड-19 संक्रमण का उपचार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य के विभिन्न जिलों में 2,18,921 लोग निगरानी में हैं।

मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में हालात और गंभीर हो सकते हैं क्योंकि लॉकडाउन हटने के बाद संक्रमण के प्रसार में वृद्धि की संभावना है जिससे संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में भी वृद्धि हो सकती है।

उन्होंने कहा, “देश में केरल में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर सबसे कम है। लेकिन 21 सितंबर को लॉकडाउन हटने के बाद संक्रमण बढ़ने से मृत्यु दर बढ़ने की संभावना है। हमें बहुत एहतियात बरतने की आवश्यकता है। हमें राज्य में प्रभावी रुप से लागू दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)