कोलकाता, पांच अक्टूबर पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,348 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,73,679 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी सामने आई।
यह भी पढ़े | Hathras Gangrape: गैंगरेप केस में यूपी पुलिस सख्त, मामले को लेकर दर्ज की 19 FIR.
बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 61 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।
राज्य में इस महामारी से अब तक 5,255 मरीजों की मौत हो चुकी है।
सोमवार को राज्य में 3,009 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पश्चिम बंगाल में संक्रमण से ठीक होने की दर 87.95 प्रतिशत है।
पश्चिम बंगाल में अभी 27,717 मरीजों का इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)