05 Oct, 23:55 (IST)

कोरोना के असम में सोमवार को 1518 नए केस पाए गये. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 187718 हो गई.

05 Oct, 23:11 (IST)

आईपीएल के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 59 रनों से हराया

05 Oct, 23:02 (IST)

आईपीएल के 19वें मैच में दिल्ली के आगे बेंगलुरू लड़खड़ा गई है. 118 रन पर 7 विकेट उसके गिर चुके हैं.

05 Oct, 22:45 (IST)

तेलंगाना पुलिस ने रंगा रेड्डी जिले से एक लॉरी से 1.3 करोड़ रुपये के गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

05 Oct, 21:52 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को दी है.

05 Oct, 21:46 (IST)

कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1460 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 29 लोगों की जान गई है.

05 Oct, 21:36 (IST)

आईपीएल के 19वें मैच में दिल्ली ने बेंगलुरू को 197 रनों का लक्ष्य दिया है.

05 Oct, 21:11 (IST)

कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1813 नए केस पाए गए.वहीं इस महामारी से 47 लोगों की जान भी गई है.

05 Oct, 21:07 (IST)

हाथरस केस को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दंगे की साजिश और माहौल बिगाड़ने को लेकर यूपी में 19 अलग-अलग धारावों में केस दर्ज किये हैं.

05 Oct, 20:53 (IST)

महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव इलाके में 6 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच चल रही है.

Load More

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. इस बीच बीजेपी मुख्यालय पर रविवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने तय कर लिए हैं. बीजेपी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी हो सकते हैं.

पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पहले और दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. इसके बाद तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत कर दिया गया. इसका मतलब है कि अब पार्टी आगे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं करेगी.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

कुछ सीटों को लेकर सहयोगी जदयू से पेंच फंसा है. इसको लेकर सोमवार को सुबह नौ बजे से दिल्ली में एक बार और जदयू के साथ पार्टी सीटों को लेकर विचार-विमर्श करेगी. इस बैठक में दोनों दल सीटों पर अंतिम रूप से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर या शाम तक बीजेपी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इस दौरान सीट शेयरिंग फॉर्मूले की भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष प्रमुख रूप से मौजूद रहे.