कोरोना के असम में सोमवार को 1518 नए केस पाए गये. जिसके बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 187718 हो गई.
Assam reported 1,518 new COVID-19 cases today, taking total cases to 1,87,718 including 1,52,124 recoveries, 34,831 active cases and 760 deaths: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/ZV7TnJfjDX— ANI (@ANI) October 5, 2020
आईपीएल के 19वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 59 रनों से हराया
Match 19. It's all over! Delhi Capitals won by 59 runs https://t.co/0nnpEEtos8 #RCBvDC #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
आईपीएल के 19वें मैच में दिल्ली के आगे बेंगलुरू लड़खड़ा गई है. 118 रन पर 7 विकेट उसके गिर चुके हैं.
Match 19. 17.1: WICKET! S Dube (11) is out, b Kagiso Rabada, 118/7 https://t.co/0nnpEEtos8 #RCBvDC #Dream11IPL #IPL2020— IndianPremierLeague (@IPL) October 5, 2020
तेलंगाना पुलिस ने रंगा रेड्डी जिले से एक लॉरी से 1.3 करोड़ रुपये के गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Telangana: 1010 kg ganja worth more than Rs 1.3 Crores seized from a lorry container in Ranga Reddy District today; 2 persons arrested pic.twitter.com/CwxTLn4IDA— ANI (@ANI) October 5, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. जिस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर लोगों को दी है.
pic.twitter.com/SKT9xq8rqs— Kayleigh McEnany (@PressSec) October 5, 2020
कोरोना के मध्य प्रदेश में आज 1460 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 29 लोगों की जान गई है.
29 deaths and 1,460 fresh COVID19 cases reported in Madhya Pradesh today. The total number of positive cases in the state is now 1,37,098 including 18,757 active cases, 1,15,878 recoveries and 2,046 deaths: State Health Department pic.twitter.com/JMoNVARBOS— ANI (@ANI) October 5, 2020
आईपीएल के 19वें मैच में दिल्ली ने बेंगलुरू को 197 रनों का लक्ष्य दिया है.
#IPL2020 Delhi Capitals set a target of 197 runs for Royal Challengers Bangalore, at Dubai International Cricket Stadium https://t.co/BdNyN69RfV— ANI (@ANI) October 5, 2020
कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 1813 नए केस पाए गए.वहीं इस महामारी से 47 लोगों की जान भी गई है.
Mumbai recorded 1,813 new #COVID19 cases and 47 deaths today, taking the number of active cases to 24,199 and death toll to 9,152: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) pic.twitter.com/FYjoAK5FWe— ANI (@ANI) October 5, 2020
हाथरस केस को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने दंगे की साजिश और माहौल बिगाड़ने को लेकर यूपी में 19 अलग-अलग धारावों में केस दर्ज किये हैं.
महाराष्ट्र: मुंबई के गोरेगांव इलाके में 6 साल की बच्ची के साथ कथित बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच चल रही है.
Maharashtra: One person has been arrested in connection with the alleged rape of a 6-year-old girl in Goregaon area of Mumbai. Further probe underway.— ANI (@ANI) October 5, 2020
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो पर है. इस बीच बीजेपी मुख्यालय पर रविवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहले चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने तय कर लिए हैं. बीजेपी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को 50 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी हो सकते हैं.
पार्टी सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में पहले और दूसरे चरण की सीटों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई. इसके बाद तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अधिकृत कर दिया गया. इसका मतलब है कि अब पार्टी आगे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं करेगी.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
कुछ सीटों को लेकर सहयोगी जदयू से पेंच फंसा है. इसको लेकर सोमवार को सुबह नौ बजे से दिल्ली में एक बार और जदयू के साथ पार्टी सीटों को लेकर विचार-विमर्श करेगी. इस बैठक में दोनों दल सीटों पर अंतिम रूप से चर्चा करेंगे. इसके बाद दोपहर या शाम तक बीजेपी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. इस दौरान सीट शेयरिंग फॉर्मूले की भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.
बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत, बिहार प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, शाहनवाज हुसैन और राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष प्रमुख रूप से मौजूद रहे.