देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में दो साल के बच्चे समेत 33 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले

ईटानगर, 11 जुलाई अरुणाचल प्रदेश में दो साल के बच्चे समेत 33 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 335 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि नए मामलों में 28 कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में, तीन चांगलांग जिले और दो मामले नमसई में सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह, डॉ. हर्षवर्धन और नीति आयोग के सदस्यों के साथ COVID-19 स्थिति की समीक्षा की: 11 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कैपिटल कॉम्प्लेक्स में ईटानगर, नहारलागुन, निर्जुली और बंदरदेवा शहर शामिल हैं।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल जम्पा ने कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश में 33 नए मामले सामने आए हैं और यह संख्या कोविड-19 के एक दिन में सामने आए मामलों की दूसरी सर्वाधिक संख्या है। तीन जुलाई को 37 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए थे।’’

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संगठन को फिर से खड़ा करने और मजबूत बनाने के लिए राहुल गांधी को पार्टी के नेतृत्व संभालनें की पैरवी की.

उन्होंने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स में नए मामलों में से 14 नहारलागुन के ई-सेक्टर में एक अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स से सामने आए हैं।

जम्पा ने कहा, ‘‘दो साल के बच्चे समेत 11 और लोग नहारलागुन के ई-सेक्टर में कोरोना वायरस के पहले मरीज के संपर्क में आए थे। यह बच्चा पहले संक्रमित पाए गए कोविड-19 मरीज का रिश्तेदार है।’’

उन्होंने बताया कि टोमो रिबा इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (टीआरआईएचएमएस) के दो चिकित्सा कर्मी और स्वास्थ्य सेवा निदेशालय का एक कर्मी कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में इस बीमारी से पीड़ित पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि चांगलांग जिले में कोरोना वायरस के तीन में से दो मरीज कर्नाटक से लौटे थे और एक अन्य मरीज मियाओ पृथक केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी है।

जम्पा ने बताया कि नमसई के दो मरीज हाल ही में गुजरात और पश्चिम बंगाल से लौटे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र के आठ नए मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे जबकि अन्य को लक्षण नहीं थे।’’ उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद छह जुलाई को कैपिटल कॉम्प्लेक्स में एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया था।

कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में अभी तक 114 मामले सामने आए हैं जो सर्वाधिक हैं। इसके बाद चांगलांग में 38, वेस्ट कामेंग में 19, नमसई में 13 और लोअर सुबनसिरी में 12 मामले सामने आए हैं।

अभी राज्य में 213 लोग संक्रमित हैं और 120 लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा दो लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक 29,834 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)