देश की खबरें | एम्स के ट्रामा सेंटर के शौचालय में लटका मिला 32 वर्षीय व्यक्ति

नयी दिल्ली, 16 जुलाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रामा सेंटर के शौचालय के भीतर बृहस्पतिवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति लटका हुआ मिला।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: विधायकों की सदस्यता रद करने के नोटिस को लेकर पायलट खेमे ने किया हाई कोर्ट का रुख, आज 3 बजे होगी सुनवाई.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सतना के निवासी राज अमनी पटेल की जुलाई 2019 में एम्स में आंतों की सर्जरी हुई थी।

पुलिस ने कहा कि पटेल इलाज के लिए 15 जुलाई को एम्स के ट्रामा सेंटर आया था और उसे पूर्वाह्न साढ़े दस बजे के आसपास भर्ती किया गया था।

यह भी पढ़े | कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो शेयर कर BJP पर साधा निशाना: 16 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बाद में मरीज भर्ती के स्थान से लापता हो गया।

ठाकुर ने कहा कि पटेल एम्स के ट्रामा सेंटर के शौचालय में लटका हुआ पाया गया।

पुलिस के अनुसार पटेल को आपातकालीन विभाग में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ठाकुर ने कहा कि अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)