देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के कारण 32 मरीजों ने दम तोड़ा, 1,947 नए मरीज मिले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नया दिल्ली, पांच अक्टूबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 बीमारी के कारण सोमवार को 32 मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,542 हो गई।

इसके अलावा शहर में संक्रमण के 1,947 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 2.92 लाख से अधिक हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Schools Reopening Guidelines Across India: 15 अक्‍टूबर से कैसे और किन शर्तों पर खुलेंगे स्‍कूल, यहां पढ़ें पूर्ण दिशानिर्देश.

रविवार को 35,593 नमूनों की जांच के बाद 1,947 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 32 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,542 हो गई।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को बताया अपना छोटा भाई, महागठबंधन की तरफ से CM उम्मीदवार बनाए जाने पर दी शुभकामनाएं.

दिल्ली में फिलहाल 23,480 मरीजों का उपचार चल रहा है।

बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 2,92,560 हो गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)