अहमदाबाद, 12 जुलाई गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,24,274 हो गयी है। प्रदेश में 262 मरीज संक्रमण मुक्त हये हैं । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से प्रदेश में एक मरीज की मौत हुयी है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 10,074 पर पहुच गया है।
इसने बताया कि आज दिन में 262 संक्रिमत ठीक हुये हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ कर 8,13,399 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल 801 मरीज उपचाराधीन हैं, जिसमें से सात मरीज नाजुक स्थिति में हैं ।
प्रदेश में सोवार को 2,54,759 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक दी गयी जिसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2,81,15,181 लोगों को टीकों की खुराक दी जा चुकी है।
उधर अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली, दमन एवं दीव में संक्रमण के दो नये मामले सामने आये हैं, जबकि छह लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं ।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10,560 हो गयी है जबकि संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 10,535 पर पहुंच गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 21 लोगों का उपचार चल रहा है और अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY