बीजिंग, एक जून चीन में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 16 में कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) के अनुसार रविवार को बाहर से आए 16 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से सिचुआन प्रांत के 11, मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र के तीन और गुआंगदोंग प्रांत के दो लोग हैं।
यह भी पढ़े | अमेरिका: ह्यूस्टन में होगा जॉर्ज फ्लॉयड का अंतिम संस्कार, मेयर सिलवेस्टर टर्नर ने दी जानकारी.
एनएचसी ने बताया कि देश में बिना किसी लक्षण के 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कुल 397 लोग चिकित्सीय निगरानी में हैं।
ये बिना लक्षण वाले वे मरीज हैं, जिनमें कोरोना वायरस के बुखार, खांसी या गले में दर्द जैसे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन फिर भी ये जांच में संक्रमित पाए गए। इनसे दूसरों के संक्रमित होने का खतरा भी है।
यह भी पढ़े | नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर गया SpaceX Dragon सफलता पूर्वक अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा.
स्थानीय राष्ट्रीय आयोग ने बताया कि वुहान में अभी तक बिना लक्षण के संक्रमित पाए जाने का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन 320 लोग अब भी पृथक रह रहे हैं।
एनएचसी ने बताया कि चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब भी 4,634 हैं।
उसने बताया कि रविवार तक देश में कुल 83,017 मामले सामने आ गए थे, जिनमें से 76 लोगों का इलाज जारी है। वहीं 78,307 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)