डिब्रूगढ़ (असम), 23 दिसंबर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि सोमवार को संपन्न हुई असम सरकार की विशेष पहल के दौरान लगभग 32 लाख लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभ मिला।
शर्मा ने कहा कि ‘विकास के 12 दिन’ अभियान राज्य के गरीब और मध्यम, दोनों वर्गों तक पहुंचा।
मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “हमने इस अभियान की शुरुआत गुवाहाटी से की थी और 12 दिन बाद आज डिब्रूगढ़ में इसका समापन हो रहा है।”
शर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान 20 लाख नये राशन कार्ड वितरित किए गए, बाढ़ प्रभावित छह लाख लोगों को सहायता प्रदान की गई और मेधावी छात्रों को विभिन्न योजनाओं के तहत स्कूटर, साइकिल और अन्य प्रोत्साहन दिए गए।
उन्होंने कहा, “इस अवधि के दौरान लगभग 30-32 लाख लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत लाभ मिला है। हमें विश्वास है कि इन योजनाओं से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मदद मिलेगी।”
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शर्मा ने आज विभिन्न विभागों के तहत अनुदान और सुविधाएं वितरित की।
सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जीवन स्तर को ऊपर उठाने और असम के प्रत्येक नागरिक को सम्मान देने और सशक्त बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)