देश की खबरें | प बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,175 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, पांच दिसंबर पश्चिम बंगाल में 3,175 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,99,697 हो गए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | मुंबई: माहिम में 57 इंच की पानी की पाइप लाइन फटी, दादर, माटुंगा और अन्य क्षेत्रों में जल आपूर्ति प्रभावित.

बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 49 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे मृतकों की संख्या 8,677 पर पहुंच गई।

अब तक राज्य में 4,67,056 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Farmers Protest: सरकार के साथ बैठक में होठों पर अंगुली रख आधे घंटे मौन रहे किसान, जानें 5 घंटे मीटिंग में क्या-क्या हुआ?.

कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 93.47 प्रतिशत है।

राज्य में अभी 23,964 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)