रायपुर, 11 अगस्त छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 313 नए मामले सामने आये है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,938 हो गई है।
राज्य में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर एक सौ से अधिक हो गई है। राज्य में मंगलवार को 222 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।
यह भी पढ़े | कोरोना के झारखंड में 591 नए मरीज पाए गए, 3 की मौत: 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज 313 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। इनमें रायपुर से 73, दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा और बेमेतरा से 11-11, कोरबा से नौ, बलौदाबाजार से आठ, बस्तर और सुकमा से सात-सात, महासमुंद, सूरजपुर और बीजापुर से पांच-पांच, धमतरी, बालोद, गरियाबंद और मुंगेली से दो-दो तथा कोरिया और अन्य राज्य से एक-एक मरीज शामिल हैं। मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि आज नारायणपुर जिले में पदस्थ भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नौ जवानों तथा छत्तीसगढ़ पुलिस के एक जवान में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है।
यह भी पढ़े | Bihar Assembly elections 2020: बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी भीम आर्मी.
आईटीबीपी के जवानों को राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमित पांच लोगों की मृत्यु की जानकारी मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण के लिए 3,88,852 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से 12,938 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं 9,239 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। राज्य में 3,595 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 104 लोगों की मौत हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)