देश की खबरें | दिल्ली में कोविड-19 के 312 नए मामले

नयी दिल्ली, पांच मार्च दिल्ली में कोविड-19 के बीते करीब डेढ़ महीनों के दौरान शुक्रवार को सबसे ज्यादा 312 मामले सामने आए जबकि इस दौरान तीन और मरीजों की मौत के साथ ही महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10,918 हो गया। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

यह बृहस्पतिवार को सामने आए 261 मामलों के लिहाज से भी संक्रमण के मामलों में खासा इजाफा है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी को कुल 585 मामले सामने आए थे जबकि चार जनवरी को संक्रमण के मामलों की संख्या 384 थी। इसके मुताबिक 11 जनवरी को दैनिक मामले घटकर 306 हो गए थे लेकिन 12 जनवरी को मामले बढ़कर 386 हो गए थे।

फरवरी में संक्रमण के मामलों में गिरावट शुरू हुई और 26 फरवरी को 256 मामले दर्ज किये गए जो साल के दूसरे महीने में एक दिन में दर्ज सबसे ज्यादा मामले थे।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 312 मामले दर्ज किये गए जबकि तीन मरीजों की मौत भी महामारी से हुई।

शहर में शुक्रवार को 1779 मरीजों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है जबकि बृहस्पतिवार को यह आंकड़ा 1701 था। संक्रमण दर बृहस्पतिवार के 0.39 प्रतिशत से बढ़कर 0.53 प्रतिशत पहुंच गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)