देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 31,111 नए मामले, गुजरात में 12,753 नए मरीज मिले

मुंबई/अहमदाबाद, 17 जनवरी महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 31,111 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 10,216 कम रही। राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 72,42,921 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से अब तक 1,41,832 लोगों की मौत हो चुकी है।

विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 29,092 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही अब तक 68,29,992 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 2,67,334 मरीज उपचाराधीन हैं।

विभाग ने बताया कि राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के 122 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 1,860 तक पहुंच गई, जिनमें से 959 मरीज ठीक हो चुके हैं।

वहीं, मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 5,956 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 1,939 कम रही। शहर में अब तक संक्रमण के 10,05,818 मामले सामने आ चुके हैं।

बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत के साथ ही शहर में इस घातक वायरस से अब तक 16,469 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में इससे पहले 29 जुलाई 2021 को एक दिन में कोविड-19 के 13 मरीजों की मौत हुई थी।

वहीं, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,753 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,38,993 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे में पांच मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,164 तक पहुंच गई।

इसके मुताबिक, गुजरात में पिछले 24 घंटे में 5,984 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद राज्य में अब तक 8,58,455 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 70,374 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)