ईटानगर, 25 मई अरुणाचल प्रदेश में उन 60 लोगों में से 31 लोगों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, जिन्होंने दिल्ली से बसों में कोविड-19 पीड़ित एक व्यक्ति के साथ यात्रा की थी।
यह जानकारी एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि 26 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है और तीन लोगों के नमूनों की अभी जांच की जाएगी।
एक महीने पहले कोविड-19 मुक्त घोषित किए गए अरुणाचल प्रदेश में रविवार को नया मामला सामने आया जिसमें दिल्ली से लौटा 30 वर्षीय एक छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
स्वास्थ्य सचिव पी पार्थिबन ने बताया कि दिल्ली के पश्चिमी पटेल नगर में रहनेवाले इस छात्र को समर्पित कोविड देखभाल केंद्र में रखा गया है।
दिल्ली से दो बसों में सवार होकर 61 लोग 18 मई को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम होते हुए अरुणाचल प्रदेश पहुंचे थे।
राज्य के कोविड-19 नोडल अधिकारी लोब्सांग जंपा ने कहा कि 60 अन्य यात्रियों में कोविड-19 का अभी तक कोई लक्षण नहीं दिखा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY