Coronavirus Cases Update in Mizoram: मिजोरम में COVID19 के 31 नए मामले दर्ज, कुल संक्रमित संख्या हुई 2049

मिजोरम में शुक्रवार को नौ सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 31 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,049 हो गयी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, लॉगतलाई जिले से 15, लुंगलेई से आठ, मामित से छह, और कोलासिब तथा चम्फाई जिले से एक-एक नया मामला सामने आया.

कोरोना की जांच की जा रही है (Photo Credits: Twitter)

आइजोल, 2 अक्टूबर: मिजोरम में शुक्रवार को नौ सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 31 लोगों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,049 हो गयी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, लॉगतलाई जिले से 15, लुंगलेई से आठ, मामित से छह, और कोलासिब तथा चम्फाई जिले से एक-एक नया मामला सामने आया.

बयान के अनुसार, सीमा सुरक्षा बल के आठ और सेना के एक जवान के अलावा सीमा सड़क संगठन के लिए काम करने वाले 15 मजदूर संक्रमित हुए हैं. बयान के अनुसार, कोलासिब जिले में एक महिला के अलावा अन्य सभी नए मरीज दूसरे राज्यों से आए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update in India: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 81,484 नए मामले दर्ज, देश में संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 63,94,069; पिछले 24 घंटों में 1095 लोगों की हुई मौत

राज्य में फिलहाल 328 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 1,721 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मिजोरम में कोविड-19 से रिकवरी रेट 83.99 प्रतिशत है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\