देश की खबरें | छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 305 नये मामले सामने आये
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर, 26 जुलाई छत्तीसगढ़ में रविवार को बीएसएफ के 12 जवानों सहित 305 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके साथ राज्य में संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 7,489 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चार लोगों की संक्रमण से मौत होने की पुष्टि के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 43 हो गई है।

यह भी पढ़े | राजस्थान: 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' की लॉन्चिंग से पहले कांग्रेस पार्टी की कल सुबह 11 बजे मीटिंग, सीएम अशोक गहलोत भी रहेंगे मौजूद.

अधिकारी ने बताया कि 261 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

नये मामलों में से 161 मामले रायपुर जिले से हैं, जबकि दुर्ग से 80, बिलासपुर से 18, बलोदाबाजार से 16, राजनंदगांव से 13, कांकेर से पांच और मुंगेली, सूरजपुर तथा कबीरधाम जिले से दो-दो मामले हैं।

यह भी पढ़े | राजस्थान के सियासी घमासान पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा बोले- 70 साल के इतिहास में पहली बार मंत्रिमंडल फ्लोर टेस्ट देना चाहता है, लेकिन मंजूरी नहीं मिल रही.

उन्होंने बताया कि बालोद, बेमेतारा, महासमुंद, सुरगुजा, कोरिया और दंतेवाड़ा जिलों में एक-एक मामला सामने आया है।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्ग और कांकेर जिलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 12 जवान भी संक्रमित हो गये हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,502 हो गई है, जबकि अब तक 43 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 4,944 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)