जयपुर: राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को सियासी पारा गर्माता ही जा रहा है. राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रविवार को अपने सोशल मीडिया के जरिये संदेश पोस्ट कर सरकार गिराने का बीजेपी पर आरोप लगाया. वहीं कांग्रेस पार्टी विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन करने से पहले कल 11 बजे फेयरमॉन्ट होटल में मीटिंग करने जा रही है. जिस मीटिंग में सीएम अशोक गहलोत और राज्य प्रभारी अविनाश पांडे भी मीटिंग में मौजूद रहेंगे.
राजस्थान में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने कहा- अपने राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान 'स्पीक अप फॉर डेमोक्रेसी' की लॉन्चिंग से पहले हम होटल फेयरमोंट में सुबह 11 बजे एक मीटिंग करेंगे. उन्होंने कहा इस मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही राज्य प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहने वाले हैं. दरअसल होटल फेयरमोंट में ही सीएम अशोक गहलोत के समर्थन के विधायक रुके हुए हैं. ऐसे में सीएम गहलोत कोई फैसले लेने से पहले होटल से ठहरे विधायकों के बारे में ऐसे कहा जा जाता है कि वे एक बार जरूर चर्चा करते हैं. यह भी पढ़े: Rajasthan Political Crisis: सीएम अशोक गहलोत बोले- खतरे में डेमोक्रेसी, कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में सरकार गिराने में जुटा केंद्र
We will hold a meeting tomorrow at 11 am at Fairmont Hotel in Jaipur, before launching our nationwide Online Campaign "Speak Up for Democracy". CM Ashok Gehlot and State Congress In-charge Avinash Pande will also be present in the meeting: Mahesh Joshi, Congress Chief Whip. pic.twitter.com/rAVmUYmCDX
— ANI (@ANI) July 26, 2020
दरअसल सचिन पायलट के साथ ही उनके समर्थन के 18 विधायकों पर बर्खास्तगी के बाद सीएम चाहते हैं कि राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाये. जिसकी लेकर उन्होंने पहले राज्यपाल कमलनाथ मिश्र को पत्र लिखा था. लेकिन उनका जवाब नहीं आने पर सीएम गहलोत शनिवार को आधी रात बाद 31 जुलाई से राज्य विधानसभा का सत्र बुलाने का नया प्रस्ताव राजभवन भेजा है. जिस पर अभी तक राज्यपाल की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
राज्यपाल द्वारा विधानसभा सत्र नहीं बुलाने को लेकर कांग्रेस नाराज है और विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर ही सोमवार को राजस्थान राजभवन को छोड़कर पूरे देश में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने जा रही है.