नए दिल्ली, एक अक्टूबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,037 नए मामले सामने आए और 40 संक्रमितों की मौत हुई।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2.82 लाख के पार चले गए हैं जबकि मृतक संख्या 5,401 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया कि कुल 55,423 नमूनों की जांच की गई है। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 2615 है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'कोविड- उचित व्यवहार को लेकर सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया' पर बैठक की थी।
यह भी पढ़े | Delhi Violence: दिल्ली हिंसा मामले में अदालत ने शरजील इमाम की न्यायिक हिरासत 22 अक्टूबर तक बढ़ाई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस की जांच की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों या चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की थी।
उसने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव ने कोविड-19 प्रबंधन पर सभी जिलाधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)