देश की खबरें | देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 3.48 करोड़ खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 16 मार्च देश में मंगलवार को शाम सात बजे तक 19,11,913 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया और इसके साथ ही टीके की खुराक की कुल संख्या 3.48 करोड़ के पार पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंगलवार शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक लाभार्थियों को टीके की कुल 3,48,59,345 खुराक दी जा चुकी हैं।

इन लाभार्थियों में से 75,01,590 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 45,40,776 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 75,91,670 कर्मियों को टीके की पहली और 16,28,096 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

मंत्रालय के अनुसार, 60 साल की उम्र से अधिक के 1,14,54,104 लोगों को टीके की पहली खुराक और 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के 21,43,109 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसने कहा कि टीकाकरण के 60वें दिन, मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की कुल 19,11,913 खुराक दी गईं जिनमें से 16,10,989 लोगों को पहली और 3,00,924 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)