देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 29911 नए मामले, 738 मौत

मुंबई, 20 मई महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,911 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 738 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद बृहस्पतिवार को कुल मामले 54,97,448 पहुंच गए हैं जबकि 85,355 लोगों की महामारी के कारण जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार की तुलना में 4120 मामलों की कमी आई है जब 34,031 मामले आए थे।

विभाग के मुताबिक, 47,371 मरीजों को दिन में अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 50,26,308 पर पहुंच गयी है।

राज्य में संक्रमण से मुक्ति की दर 91.43 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.55 फीसदी और संक्रमण दर 17.09 प्रतिशत है।

विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि राज्य में 3,83,253 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

मुंबई शहर में 1433 मामले आए और 59 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कुल मामले 6,92,785 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 14,410 हो गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)