देश की खबरें | दिल्ली में कोविड के 299 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, दो सितंबर दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 299 नए मामले दर्ज किए गए और दो मरीजों की मौत हो गई।

शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण दर 2.17 प्रतिशत रही।

विभाग ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा कि पिछले दिन 13,772 परीक्षण किए गए गए जिनमें 299 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,00,187 हो गई।

एक दिन पहले, बृहस्पतिवार को दिल्ली में 2.07 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 271 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी।

ताजा बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में अभी 1,457 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक दिन पहले यह संख्या 1,621 थी। शहर में 996 मरीज अभी घरों में पृथकवास में हैं।

इसमें कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड ​​​​-19 रोगियों के लिए 9,401 बिस्तर आरक्षित रखे गए हैं और उनमें से 194 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं।

इस साल 13 जनवरी को कोविड की तीसरी लहर के दौरान दिल्ली में संक्रमण के 28,867 मामले सामने आए थे जो अब तक का उच्चतम स्तर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)