सिंगापुर, 27 जून सिंगापुर में शनिवार को कोरोना वायरस के 291 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 43,246 पहुंच गई है।
इस बीच सिंगापुर के लोगों से कहा गया है कि वे 10 जुलाई को होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर बचाव उपायों का पालन करें और भीड़ में जाने से बचें।
स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने बताया कि शनिवार को कोरोना वायरस के 291 नये मामले सामने आये है जिनमें से 286 विदेशी कर्मचारी हैं जबकि पांच सिंगापुर के नागरिक या स्थायी नागरिक (विदेशी) हैं।
मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार तक सिंगापुर में कोरोना वायरस के 182 मरीज अस्पताल में थे और 5,921 मरीज सामुदायिक केन्द्रों में भर्ती थे।
यह भी पढ़े | अमेरिकी रैपर लॉरेंस फ्रैंक्स जूनियर की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस.
इस महामारी से 36,825 मरीज स्वस्थ हो गये हैं जबकि 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
आगामी आम चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों की चुनाव संबंधित गतिविधियां तेज होने की उम्मीद है और उम्मीदवार वोट मांगने के लिए लोगों तक पहुंचेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि लोगों को एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाये रखनी चाहिए और इस वायरस से बचने के लिए सभी आवश्यक उपायों और दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)