देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से 29 और मरीजों की मौत, 2,361 नए मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 14 नवंबर उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 29 और लोगों की मौत हो गई जबकि कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,361 नए मामलों की पुष्टि हुई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 29 और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,354 हो गई है।

यह भी पढ़े | हरियाणा सरकार ने पर्यटन मैप में प्राचीन स्थलों को शामिल करने के निर्देश दिए: 14 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मेरठ में सबसे ज्यादा तीन मरीजों की मौत हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,361 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। सबसे ज्यादा 394 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं।

यह भी पढ़े | Diwali 2020: सीएम अरविंद केजरीवाल अक्षरधाम मंदिर में करेंगे सामूहिक लक्ष्मी पूजन, यहां देखें लाइव प्रसारण.

प्रदेश में इस वक्त 23,367 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)