Flamingos: मुंबई के घाटकोपर इलाके में 40 फ्लेमिंगो मृत पाए गए, नमूनों को जांच के लिए भेजा गया

मुंबई के घाटकोपर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर कम से कम40 फ्लेमिंगो (राजहंस) मृत पाए गए हैं. एक वन्यजीव कल्याण समूह के प्रतिनिधि ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

मुंबई, 21 मई : मुंबई के घाटकोपर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर कम से कम40  फ्लेमिंगो (राजहंस) मृत पाए गए हैं. एक वन्यजीव कल्याण समूह के प्रतिनिधि ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  जांच के लिए बीएमसी ने उनके नमूनों को  भेजा है.

‘रेस्किंग एसोसिएशन फॉर वाइल्डलाइफ वेलफेयर’ (आरएडब्ल्यूडब्ल्यू) के संस्थापक और वन विभाग में मानद वन्यजीव वार्डन पवन शर्मा ने बताया कि घाटकोपर में कुछ स्थानों पर मृत पक्षी देखे जाने के बारे में कई लोगों के फोन आ रहे थे. यह भी पढ़ें : Pune Porsche Car Accident Case: कार एक्सीडेंट मामले में पुणे पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, नाबालिग आरोपी को शराब परोसने वाले बार मालिक-मैनेजर को किया गिरफ्तार

घाटकोपर इलाके में 40 फ्लेमिंगो मृत पाए गए:

उन्होंने बताया कि वन विभाग के मैंग्रोव प्रकोष्ठ के साथ ही आरएडब्ल्यूडब्ल्यू दलों ने एक तलाश अभियान के दौरान सोमवार रात को इलाके में 29 मृत फ्लेमिंगो बरामद किए. उन्होंने बताया कि मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए मृत पक्षियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Share Now

\