रायपुर, नौ अगस्त छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 285 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या रविवार को 12,148 हो गयी ।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से राज्य में अब तक 96 लोगों की जान महामारी से जा चुकी है।
यह भी पढ़े | Atma Nirbhar Bharat Saptah: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को करेंगे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' का शुभारंभ.
उन्होंने बताया कि ठीक होने के बाद 227 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी ।
राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 3243 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 8809 संक्रमित ठीक हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि रायपुर जिले से सबसे ज्यादा 101 मामले सामने आए । इसके अलावा दुर्ग से 37, बिलासपुर से 30, कांकेर से 24 बलरामपुर से 11 मामले आए । कुछ अन्य जिलों से भी संक्रमण के मामले आए ।
राज्य में रायपुर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 4088 मामले आए हैं । यहां पर 45 मरीजों की मौत हुई है ।
राज्य में अब तक 3,71,706 जांच हो चुकी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)