देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आये, 35 और मरीज ठीक हुए

अहमदाबाद, 31 जुलाई गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 27 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,24,877 हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक संख्या 10,076 पर अपरिवर्तित रही क्योंकि दिन के दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई जबकि 35 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने से राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 8,14,549 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 252 है, जिसमें छह गंभीर मरीज शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में 19 जुलाई के बाद से कोरोना वायरस से किसी की मरीज की मौत की सूचना नहीं है। अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में 10 नये मामले सामने आए, जबकि वडोदरा में तीन नये मामले सामने आए।

पड़ोसी दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में शनिवार को कोविड-19 के छह मामले सामने आये जिससे वहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,622 हो गई। वहीं छह मरीज संक्रमण मुक्त हुए।

वहीं मुंबई से प्राप्त खबर के अनुसार महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,959 नये मामले सामने आये जबकि 225 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं 7,467 और मरीज संक्रमण से ठीक हो गए। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के 6,959 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,03,715 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,32,791 हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 60,90,786 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 76,755 उपचाराधीन मामले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)