मुंबई, 30 सितंबर मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2654 नये मामले सामने आये जो एक दिन का सर्वाधिक है । नये मामलों के साथ देश की आर्थिक राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 2,05,142 हो गयी है । बृहन्मुंबइ नगर निगम ने इसकी जानकारी दी ।
निगम ने बताया कि संक्रमण के कारण यहां 46 मरीजों की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों की संख्या 8,926 पर पहुंच गयी है ।
यह भी पढ़े | India-China Border Tension: भारत और चीन एलएसी पर सैनिकों के पीछे हटने के लिए जल्द बैठक करने पर सहमत.
इसने कहा है कि इससे पहले मुंबई में एक दिन का सर्वाधिक मामला 17 सितंबर को सामने आया था जब यहां 2389 मरीज सामने आये थे ।
बीएमसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 2,066 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिससे अब तक संक्रमण मुक्त हुये लोगों की तादाद 1,69,268 हो गयी है।
बीएमसी के अनुसार मुंबई में फिलहाल 26,540 मरीजों का उपचार चल रहा है । बीएमसीने अब तक 11.15 लाख नमूनों की जांच की है ।
मुंबई में अब तक 10450 इमारतों को सील किया गया है, और झुग्गियों एवं चॉलों में 665 निषिद्ध क्षेत्र है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)