चंडीगढ़, एक जून हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस के 265 नए मामले सामने आए। यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है।
इस बीच एक कोविड-19 मरीज की मौत भी हो गयी। नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,356 हो गयी।
पिछले महीने संक्रमित लोगों की संख्या में लगभग सात गुना वृद्धि हुई। 30 अप्रैल को राज्य में संक्रमण के केवल 339 मामले थे।
इससे पहले हरियाणा में किसी एक दिन में सबसे अधिक 217 मामले शुक्रवार को सामने आए थे।
राज्य में अब तक 21 लोग इस बीमारी के शिकार हुए हैं।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि सबसे ज्यादा प्रभावित गुड़गांव में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का नया मामला भी गुड़गांव से ही आया है।
नए 265 मामलों में से 129 मामले गुड़गांव से हैं। जिले में अब तक 903 मामले सामने आ चुके हैं।
फरीदाबाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जहां सोमवार को 25 नए मामले सामने आए। जिले से अब तक 392 मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 1,280 लोग इससे संक्रमित हैं और 1,055 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं।
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में हर आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या दोगुनी हो रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY