UP: बाराबंकी की जेल में बंद 26 कैदी HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप, 2 की हालत गंभीर

बाराबंकी जिला कारागार में 26 कैदियों के एचआईवी संक्रमित होने का मामला सामने आया है, जिनमें दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है. आधिकारिक रूप से सोमवार को यह जानकारी दी गयी.

जेल (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: बाराबंकी जिला कारागार में 26 कैदियों के एचआईवी संक्रमित होने का मामला सामने आया है, जिनमें दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है. आधिकारिक रूप से सोमवार को यह जानकारी दी गयी. जिला कारागार में 20 दिनों में तीन चरणों में लगाये गये एचआईवी शिविर के दौरान की गई जांच में 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) पाए गए, जिसमें दो की तबीयत ज्यादा खराब होने पर लखनऊ के लोहिया अस्पताल में एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) से उपचार किया जा रहा है.

जिला जेल के जेलर आलोक शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच में 26 कैदी संक्रमित पाए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि पीड़ित कैदियों के इलाज के लिए लखनऊ लोहिया अस्पताल से संपर्क कर समुचित उपचार के उपाय किए जा रहे हैं. बाराबंकी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अवधेश यादव ने बताया कि कारागार में 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. यह भी पढ़े: Assam: नगांव सेंट्रल जेल और स्पेशल जेल में टेस्ट के बाद 85 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए

उन्‍होंने बताया कि गत 10 अगस्त से एक सितंबर तक जेल में तीन चरणों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर एचआईवी की जांच की गई. उन्‍होंने बताया कि तीनों चरणों की जांच में जेल के 26 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं. यादव ने बताया कि इनमें से दो मरीजों की लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) चल रही है और अब नए 24 मरीजों की एआरटी की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि जिला जेल में 3300 कैदी हैं. सीएमओ ने बताया है कि जिला जेल में बंद सभी कैदियों की जांच करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\