देश की खबरें | सिक्किम में कोविड-19 के 26 नए मामले आए; संक्रमण से तीन और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गंगटोक, छह अक्टूबर सिक्किम में मंगलवार को कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कारण तीन और मौतें हुई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पूर्वी सिक्किम में 22 नए मामले सामने आए, जबकि दक्षिण सिक्किम में चार लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: पटना के पालीगंज विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र प्रसाद भैंसे की सवारी करते हुए नामांकन करने पहुंचे- देखें वीडियो.

वर्तमान में राज्य में 580 मरीजों का इलाज चल रहा है।

अब तक 2,506 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | MP Bye-Polls 2020: मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची.

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मरने वालों में एक डॉक्टर भी थे।

उन्होंने बताया कि नवीनतम मृत्यु के साथ राज्य में कुल मौतों की संख्या बढ़कर 49 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि सिक्किम में अब तक कोविड-19 के 3,135 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कुल 51,741 नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)