देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के 26 नए मामले
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 30 दिसम्बर पुडुचेरी में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर बुधवार को 38,096 हो गए।

सरकारी अधिकारी ने बताया कि मौत का नया कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या अब भी 633 है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 26 नए मामलों में से पुडुचेरी में 16, कराईकल में नौ और माहे में एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.39 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है।

निदेशक ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 26 लोगों के ठीक होने के साथ ही संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 37,100 हो गई। वहीं पुडुचेरी में अभी 363 लोगों का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 4.81 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)