देश की खबरें | महाराष्ट्र में कोविड के 2575 नए मामले, 10 की मौत

मुंबई, 13 जुलाई महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2575 और मरीज़ मिले तथा 10 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 80,10,223 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,48,001 हो गई है।

राज्य में मंगलवार को 2435 मामले मिले थे और 13 लोगों की कोविड के कारण मौत हो गई थी।

मुंबई में पिछले 24 घंटे में 383 नए संक्रमित मिले जबकि श्वासन संबंधी बीमारी के कारण एक मरीज की मौत हो गई। नवी मुंबई, पुणे और सतारा के महानगर पालिकाओं के तहत आने वाले इलाकों में दो-दो लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि अकोला और वसई-विरार नगरों तथा सोलापुर जिलों में एक-एक संक्रमित के दम तोड़ने की पुष्टि हुई है।

विभाग ने कहा कि बीते 24 घंटे में 3210 लोगों ने संक्रमण को मात दी है जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 78,45,300 हो गई है। इसमें बताया गया है कि राज्य में 16,922 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में मृत्यु दर 1.84 फीसदी है जबकि संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.94 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)