तिरुवनंतपुरम, 14 सितंबर केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,540 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,10,818 हो गई। वहीं संक्रमण की वजह से 15 और लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर अब 454 हो गई।
मुख्यमंत्री पी विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सोमवार को 2,110 लोग संक्रमण मुक्त हुए और 30,486 लोगों का इलाज अभी चल रहा है। वहीं अब तक 79,813 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में से 34 लोग विदेश से आए हैं और 73 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं। वहीं 2,346 लोग संपर्क से संक्रमित हुए हैं जबकि 212 लोगों के संक्रमित होने के स्रोत की जानकारी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 64 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मरीजों में शामिल हैं, इनमें से 24 कन्नूर से हैं।
मल्लापुरम से सबसे ज्यादा 482 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद कोझिकोड से 382, तिरुवनंतपुरम से 332, एर्नाकुलम से 255 और कन्नूर से 232 मामले सामने आए हैं।
वहीं वायनाड से 20 और पथनमथिट्टा से 16 मामले सामने आए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY