ग्वालियर (मप्र), छह जनवरी ग्वालियर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के खाली पड़े छात्रावास में 25 वर्षीय कनिष्ठ चिकित्सक से बलात्कार के आरोप में उसके सहकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कथित घटना रविवार को गजराराजा मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर छात्रावास में हुई और पीड़िता द्वारा शहर के कंपू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद आरोपी (25) को गिरफ्तार कर लिया गया।
शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अशोक जादौन ने बताया कि पीड़िता को एक परीक्षा देनी थी और वह कॉलेज छात्राओं के छात्रावास में रह रही थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी भी एक कनिष्ठ चिकित्सक है और पीड़िता के साथ पढ़ता है।
जादौन ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को खाली पड़े लड़कों के एक पुराने छात्रावास में मिलने बुलाया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह खाली पड़े छात्रावास में पहुंची, तो आरोपी ने उसे धमकाया और उससे बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)