चंडीगढ़, 26 मई पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25 मामले सामने आये जिसके साथ ही राज्य मं इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 2106 हो गयी है।
पंजाब सरकार की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है ।
बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में 148 लोगों का इलाज चल रहा है । इसमें कहा गया है कि पांच और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या राज्य में अब 1918 हो गयी है ।
इसमें कहा गया है कि आज सामने आये 25 कोविड—19 मरीजों में से दस जालंधर में, पांच पठानकोट में और चार होशियारपुर जिलों में मिले हैं । इसके अलावा लुधियाना एवं अमृतसर में दो दो तथा फरीदकोट एवं एसबीएस नगर जिलों में एक एक मामले सामने आये हैं ।
यह भी पढ़े | गोवा में आज कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया: 26 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
बुलेटिन में कहा गया है कि अबतक प्रदेश में 69 हजार 918 नमूने जांच के लिये लिये गये हैं । इसके मुताबिक राज्य में अबतक 40 मरीजों की मौत हो चुकी है एक मरीज की हालत नाजुक है और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
प्रदेश में संक्रमण का सर्वाधिक मामला अमृतसर में है जहां 331 मामले हैं ।उसके बाद क्रमश: जालंधर, लुधियाना एवं तरन तारन जिले का नंबर आता है जहां क्रमश: 230, 175 एवं 154 मामले शामिल हैं
दूसरी ओर पंजाब एवं हरियाणा की संयुक्त राजधानी राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 मामले सामने आये जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 278 हो गयी है।
चंडीगढ़ में जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि राजधानी में 87 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है और अबतक 187 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। संक्रमण से अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है।
इसमें कहा गया है कि आज सामने आये 12 मामलों में एक साल की एक बच्ची एवं एक लड़का शामिल है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)