देश की खबरें | ओडिशा में कोविड​​-19 के 2,470 नये मामले सामने आए, 17 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, 15 अक्टूबर ओडिशा में 2,470 और लोगों को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में बृहस्पतिवार को कोविड​​-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,011 हो गए, जबकि 17 और मौतें होने से राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,089 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 1,462 नए मामले सामने आए, जबकि 1,008 लोगों को संपर्क ट्रेसिंग के दौरान संक्रमित पाया गया।

यह भी पढ़े | Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब होने के चलते केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, शुरू किया ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान.

अधिकारी ने कहा कि खुर्दा जिला, जिसके अंतर्गत भुवनेश्वर आता है, में सबसे अधिक 368 मामले सामने आए। उसके बाद कटक में 186 और अंगुल में 170 मामले सामने आए।

उन्होंने बताया कि खुर्दा में चार, कटक और सुंदरगढ़ में तीन-तीन, गंजाम में दो और बालासोर, बौध, जाजपुर, कालाहांडी और नयागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | NDMC मेडिकल कॉलेज और हिंदू राव अस्पताल के डॉक्टर्स 16 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर ‘वेतन न देने’ को लेकर करेंगे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन: 15 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि गंजाम में अब तक 225 मौतें हुई हैं, इसके बाद खुर्दा में 189 और कटक में 94 मौतें हुई हैं।

उन्होंने बताया कि ओडिशा में अब 25,106 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2,35,763 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 39.21 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसमें बुधवार को हुई 42,148 जांच शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)