देश की खबरें | गुजरात में कोविड-19 के 2410 नए मामले, एक दिन में सर्वाधिक बढ़ोतरी

अहमदाबाद, एक अप्रैल गुजरात में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 2410 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,10,108 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

पिछले 24 घंटे में वायरस से नौ और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 4528 हो गई है।

विभाग ने कहा कि इस दौरान 2015 रोगी ठीक हुए जिससे राज्य में वायरस से उबरने वाले लोगों की संख्या 2,92,584 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि चार रोगियों की मौत सूरत में, तीन की अहमदाबाद में और एक-एक रोगी की मौत वडोदरा और भावनगर में हुई है।

अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को सबसे अधिक 626 नए मामले सामने आए।

सूरत में 615 नए मामले, वडोदरा में 363 और राजकोट में 223 नए मामले सामने आए।

इसी के साथ राज्य में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 12,996 है जिनमें से 155 रोगियों की हालत गंभीर है।

राज्य में बीमारी से ठीक होने की दर 94.35 प्रतिशत है।

गुजरात में अभी तक 60,65,682 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया है जिनमें से 6,97,280 को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)