देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,410 नए मामले, 11 और मौतें हुईं
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, छह नवंबर आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,410 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या शुक्रवार को बढ़कर 8,38,363 हो गई।

नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 2,452 लोग ठीक हुए, जबकि 11 मरीजों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के कर्नाटक में 2960 नए मामले, 35 की मौत: 6 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक कुल 6,768 मरीजों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कृष्णा में तीन, चित्तूर और गूंटूर में दो-दो, अनंतपुर, पूर्वी गोदावरी, कडप्पा और पश्चिमी गोदावरी जिलों में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार ने पराली पर बाॅयो डीकंपोजर केमिकल छिड़काव के प्रभाव के अध्ययन के लिए बनाई समिति.

बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में 85,07,230 नमूनों की जांच की गई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में फिलहाल 21,825 मरीजों का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)