महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2347 नये मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 33,053 हुई
जमात

मुंबई, 17 अप्रैल महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक नये मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 2,347 नये मरीजों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,053 हो गई है।

विभाग के अधिकारी ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस से 63 लोगों की मौत हुई जिनमें से 38 मौतें अकेले मुंबई में हुई है। इसके साथ ही राज्य में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,198 हो गई है।

उन्होंने बताया कि दिन में 600 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 का इलाज कराकर घर लौटने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,688 हो गई है जबकि 24,161 मरीज उपचाराधीन हैं।

अधिकारी ने बताया कि सबसे अधिक प्रभावित मुंबई में 20,150 कोविड-19 मरीज हैं, जिनमें से 734 लोगों की मौत हुई है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर केंद्र की ओर से लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा से पहले ही राज्य सरकार ने 31 मई तक पाबंदियों को बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।

अधिकारी ने बताया , ‘‘रविवार को दर्ज की गई 63 मौतों में 38 अकेले मुंबई में हुई है। इसके अलावा पुणे में नौ, औरंगाबाद में छह, सोलापुर और रायगढ़ में तीन-तीन, ठाणे जिला, पनवेल शहर, लातूर और अमरावती में एक-एक मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 1,198 हो गई है।

उन्होंने बताया कि मुंबई के बाद पुणे सबसे प्रभावित शहर है। यहां पर 188 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 3,464 है। अधिकारी के मुताबिक पूरे पुणे संभाग में 4,325 लोग संक्रमित हुए हैं और 224 लोगों ने जान गंवाई है।

ठाणे संभाग जिसमें मुंबई शहर भी आता है कुल 25,130 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि 811 लोगों की मौत हुई है।

नासिक संभाग में 78 लोगों की मौत हुई है और 1,295 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि कोल्हापुर संभाग में 191 लोग संक्रमित हैं एवं पांच लोगों की मौत हुई है।

औरंगाबाद में 1,069 मामले सामने आए हैं जिनमें से 32 लोगों ने जान गंवाई है। लातूर संभाग जिसमें मराठवाड़ा आता है, कुल 123 मामले सामने आए हैं और छह लोगों की मौत हुई है।

विदर्भ क्षेत्र में 511 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है। नागपुर जिले में अकेले संक्रमितों की संख्या 368 है और तीन लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों के 41 लोगों का महाराष्ट्र में कोविड-19 का इलाज चल रहा है और करीब 10 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि अबतक महाराष्ट्र में 2,73,239 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 2,40,186 नमूनों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है जबकि 33,053 की रिपोर्ट में संक्रमण पाया गया है।

महाराष्ट्र में प्रति दस लाख लोगों पर 2,137 की जांच की जा रही है जबकि राष्ट्रीय औसत 1,630 जांच है।

बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि रविवार को कोविड-19 के 1,571 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से 44 धारावी से आए हैं।

नासिक का मालेगांव 617 मामलों के साथ हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां पर रविवार को नौ नये मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि नासिक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 796 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 42 लोगों की मौत हुई है जिनमें 40 मौतें अकेले मालेगांव में हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)