Uttar Pradesh: शामली में रंजिश को लेकर हुई झड़प में महिला समेत 23 लोग घायल
शामली के एक गांव में दो समूहों के बीच पुरानी राजनीतिक रंजिश को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक महिला समेत 23 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
शामली (उत्तर प्रदेश), 30 दिसंबर : शामली के एक गांव में दो समूहों के बीच पुरानी राजनीतिक रंजिश को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक महिला समेत 23 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना प्रभारी (एसएचओ) श्यामबीर सिंह ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र में खुहंजापुरा के ग्राम प्रधान नासिर और उनके पुराने प्रतिद्वंद्वी इरफान के बीच बुधवार को विवाद हुआ जिसके बाद यह झड़प हुई.
एसएचओ ने बताया कि विवाद जल्द ही प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया जिसमें बंदूकों, पत्थरों, ईंटों और लाठियों का खुलकर इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं और जांच जारी है. यह भी पढ़ें : बाल अधिकार आयोग में नियुक्तियां कैसे होती हैं, निर्धारित योग्यताएं क्या हैं: केरल उच्च न्यायालय ने पूछा
महिला जोलो बेगम, नासिर, इरफान, हाशिम, हारून, असलम, शब्बीर, आबिद, कुर्बान, इसराइल, जाबिर और अन्य सहित 23 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच, झड़प के बाद खुहंजापुरा गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.