विदेश की खबरें | चीन में कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले 23 मरीज सामने आए

बीजिंग, 28 मई चीन में कोरोना वायरस के दो नए मामलों की पुष्टि हुई है और दोनों मामले विदेश से आए लोगों में सामने आए हैं तथा 23 बिना लक्षण वाले मरीज भी सामने आए हैं जिनमें से अधिकांश मामले कोविड-19 का केंद्र रहे वुहान से हैं

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को दो आयातित मामले सामने आए जिनमें से एक शंघाई में और दूसरा फुजियान में था। हालांकि घरेलू संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़े | NASA और स्पेसएक्स ने खराब मौसम के कारण ऐतिहासिक एस्ट्रोनॉट लॉन्च को किया स्थगित.

देश में बुधवार को 23 ऐसे लोग संक्रमित पाए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे जिनमें से 19 वुहान में सामने आए।

बिना लक्षण वाले सभी 413 मरीज चिकित्सा निगरानी में हैं। इनमें से 344 मरीज वुहान में हैं।

यह भी पढ़े | अमेरिका में COVID-19 के कारण मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार, अब तक कुल 16 लाख 95 हजार से अधिक लोग महामारी से संक्रमित.

अप्रैल में 76 दिन का लॉकडाउन हटाए जाने के बाद वुहान में छह नए मामलों की पुष्टि हुई थी। वहां बिना लक्षण वाले कई मरीज सामने आ रहे हैं जिससे शहर के अधिकारियों को अपनी सभी 1.12 करोड़ की आबादी की जांच करानी पड़ रही है।

आधिकारिक मीडिया खबरों के अनुसार अभी तक 65 लाख लोगों की जांच की गई है।

बिना लक्षण वाले मरीजों का आना दिक्कत की बात है क्योंकि ये मरीज कोविड-19 से संक्रमित तो पाए जाते हैं लेकिन इनमें बुखार, खांसी या गले में सूजन जैसे कोई लक्षण नहीं दिखाई देते। लेकिन इनसे दूसरे लोगों में बीमारी फैलने का खतरा होता है।

एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक चीन में कोविड-19 के 82,995 मामलों की पुष्टि की गई और इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 4,634 रही।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)