रांची, तीन अगस्त झारखंड में पिछले 24 घंटों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई जबकि इसे संक्रमण के 23 नये मामले सामने आये।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में किसी और संक्रमित की मौत नहीं हुई जिसके चलते राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या आज 5129 पर स्थिर रही।
इस रिपोर्ट के अनुसार हालांकि इसी दौरान इस महामारी के 23 ही नये मामले सामने आये जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,47,223 हो गयी है।
विभाग का कहना है कि राज्य में 341855 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि 239 मरीज फिलहाल इलाज से गुजर रहे हैं। राज्य में इस महामारी से 5129 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 41,744 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 23 संक्रमित पाये गये। राजधानी रांची में तीन और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये जबकि पूर्वी सिंहभूम में कोई भी इस वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया।
इसी प्रकार एक बार फिर रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में किसी की भी मौत नहीं हुई। इतना ही नहीं पिछले चौबीस घंटों में पूरे झारखंड में एक बार फिर कोरोना से किसी की भी मौत की खबर नहीं है।
, इन्दु, ,
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)