ताजा खबरें | सीआईसी में 22,956 द्वितीय अपीलें, शिकायतें लंबित: केंद्र

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि 29 नवंबर तक केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) में कुल 22,956 द्वितीय अपील और शिकायतें लंबित थीं।

केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2021-22 से 2023-24 की अवधि के दौरान सीआईसी में दायर द्वितीय अपील और शिकायतों की कुल संख्या 59,069 थी।

उन्होंने कहा, ‘‘29 नवंबर 2024 की स्थिति के अनुसार, सीआईसी में लंबित द्वितीय अपील और शिकायतों की कुल संख्या 22,596 है।’’

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा, 2022 से 2024 की अवधि के दौरान सीआईसी द्वारा कुल 36,787 द्वितीय अपील और शिकायतें वापस की गईं।

पारदर्शिता निगरानी संस्था में रिक्तियों की संख्या के बारे में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा, ‘‘वर्तमान में, सीआईसी में मुख्य सूचना आयुक्त और दो सूचना आयुक्त शामिल हैं।’’

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने 14 अगस्त को सीआईसी में सूचना आयुक्तों के आठ से अधिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। सिंह ने बताया कि विज्ञापन के जवाब में विभाग को निर्धारित तिथि तक 161 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)