महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले, COVID-19 से पीड़ित 25 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 229 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,364 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण से 25 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 97 पहुंच गयी है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: PTI)

मुंबई, नौ अप्रैल. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 229 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,364 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज कोरोना वायरस संक्रमण से 25 और लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 97 पहुंच गयी है. आज आए ज्यादातर मामले मुंबई से हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि आज दिन में 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अभी तक शहर में कोविड-19 के 775 मरीज आए हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 125 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. आज शाम स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में हालात को चिंताजनक बताया.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में आज जिन 25 लोगों (15 पुरुष, 10 महिलाएं) की मौत हुई है, उनमें से 14 की मौत पुणे में जबकि मुंबई में नौ और रत्नागिरि, मालेगांव में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. पुणे जिला प्रशासन से मिली सूचनाओं के अनुसार बुधवार रात से अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से सिर्फ छह लोगों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा, ‘‘आज जिन 25 लोगों की मौत हुई है उनमें से 12 की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है जबकि 11 लोगों की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच है. सिर्फ दो लोगों की उम्र 40 वर्ष से कम है. इनमें से ज्यादातर लोगों को मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थमा या हृदय संबंधी बीमारियां थीं. राज्य में कोविड-19 के 1,364 मरीजों में से मुंबई में 876 और पुणे में 181 हैं. यह भी पढ़े-कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र कैबिनेट का बड़ा फैसला, अप्रैल महीने से 1 साल के लिए सभी विधायकों की सैलरी में होगी 30 फीसदी की कटौती

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिंपरी चिंचवाड़ में 19, पुणे ग्रामीण में छह, ठाणे शहर में 26, कल्याण-डोम्बीवली में 32, नवी मुंबई में 31, मीरा भयंदर में चार, वसई विरार में 11, पनवेल शहर में छह, सतारा मे छह, सांगली में 26, नागपुर शहर में 19, अहमदनगर शहर में 16, ठाणे ग्रामीण और पालघर देहात में तीन-तीन, बुल्ढाणा में 11, अहमदनगर देहात मे नौ, औरंगाबाद शहर मे 16, लातूर शहर मे आठ, अकोला में नौ, मालेगांव और कोल्हापुर में पांच-पांच, रत्नागिरि, यवतमाल, उस्मानाबाद, अमरावती शहर में चार-चार, उल्हासनगर शहर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण, जलगांव शहर, जलगांव ग्रामीण, औरंगाबाद ग्रामीण, जालना, हिंगोली, वाशिंम, गोंदिया, बीड़ और सिंधुदुर्ग में एक-एक मामले आए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\