चंडीगढ़, सात सितंबर हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 से 23 और लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं इस अवधि में 2,224 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर प्रदेश में महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 78,773 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 25 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। वहीं शनिवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक 23 और लोगों की मौत के साथ प्रदेश में अब तक 829 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से जा चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार जिन 23 मरीजों की मौत हुई है, उनमें कुरुक्षेत्र के तीन, गुरुग्राम-अंबाला-करनाल-पंचकूला-यमुनानगर- कैथल के दो-दो, जींद-सिरसा-भिवानी-महेंद्रगढ़-हिसार-पानीपत-रोहतक-फरीदाबाद का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
यह भी पढ़े | ICICI Bank-Videocon Case: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने किया गिरफ्तार.
विभाग के मुताबिक सबसे अधिक फरीदाबाद में 270 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा करनाल में 206, अंबाला में 188, जींद में 176, गुरुग्राम में 147, कुरुक्षेत्र में 115, पानीपत में 120, रेवाड़ी में 110, सिरसा-यमुनानगर में 106 नये कोविड-19 मरीज सामने आए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 16,333 उपचाराधीन मरीज है जबकि 61,611 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।
बुलेटिन के मुताबिक सोमवार तक राज्य में संक्रमितों के ठीक होने की दर 78.21 प्रतिशत और मृत्युदर 1.05 प्रतिशत रही। राज्य में संक्रमितों की संख्या दोगुनी होने की दर 31 दिन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)