देश की खबरें | त्रिपुरा में कोविड-19 के 222 नए मामले, कुल संख्या 4,288 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 29 जुलाई त्रिपुरा में कोविड-19 के 222 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 4,288 हो गए। वहीं चार और लोगों की जान जाने से मृतक सख्ंया बढ़कर 21 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज (एजीएमसी) में इलाज के दौरान इन चार मरीजों ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े | Rafale Fighter Jets Land in India: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सेना के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत, देखें वीडियो.

अधिकारियों ने कहा,‘‘ दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया में 80 वर्षीय एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, उन्हें टीबी भी था। वहीं पश्चिमी त्रिपुरा के बोधजुमनगर के 53 वर्षीय व्यक्ति की भी इलाज के दौरान जान चली गई, उन्हें मधुमेह और गुर्दे से जुड़ी परेशानियां थीं।’’

उन्होंने बताया कि बाकी दो व्यक्ति अगरतला के ही थे।

यह भी पढ़े | राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत को झटका, राज्यपाल कलराज मिश्र ने फिर वापस भेजा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का प्रस्ताव.

मुख्यमंत्री बिपल्ब कुमार देब ने मंगलवार रात ट्वीट किया था, ‘‘ 6,196 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 222 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं चार संक्रमित लोगों की जान भी चली गई।’’

देब ने बताया कि मंगलवार को कोविड देखभाल केन्द्रों से 142 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई।

उन्होंने बताया कि राज्य में 1,628 लोगों का इलाज जारी है और वहीं संक्रमित हुए 2,621 लोग ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के 18 मरीज दूसरे राज्य भी चले गए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)